कुरुक्षेत्र (व्हाट्सएप- 8875863494). ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं निर्वाचन रविवार को कुरुक्षेत्र स्थित हरियाणा ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें फेडरेशन के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति, केरला, राष्ट्रीय प्रमुख सलाहकार, एसडी शर्मा, राजस्थान, फेडरेशन के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यशपाल तिवारी, पंजाब, राष्ट्रीय महामंत्री निर्वाचित किए गएl
फेडरेशन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट केसी दवे एवं निर्वाचन अधिकारी पंकज मिश्रा द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद की गई घोषणा अनुसार एडवोकेट केशवराव कोंडापल्ली, तेलंगाना, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रवि कुमार, आंध्र प्रदेश, राष्ट्रीय महामंत्री प्रशासन, एन मालिनी, कर्नाटका, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष, सुनील शर्मा, राजस्थान, राष्ट्रीय महामंत्री यूथ घोषित किए गए l
घोषित की गई कार्यकारिणी में श्रीमती सूर्यकांतम एवं श्रीमती रानी जेथम, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीमती कविता मिश्रा को महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है l महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती रागिनी रावल एवं श्रीमती श्रद्धा सारंगी को सचिव बनाया गया हैl सीए वीके क्षोत्रिय को राष्ट्रीय सचिव प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है l
संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देवस्थान बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष रहे एसडी शर्मा ने फेडरेशन प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने पर आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि सभी के सहयोग से फेडरेशन कार्यकारिणी ब्राह्मण हितों के संरक्षण एवं समाजजनों के लिए राहतकारी व्यवस्थाएं करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी l उन्होंने निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए संगठन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में भावी गतिविधियों का प्रभावी संचालन करने के लिए आश्वस्त किया l
इस दौरान फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, राधेश्याम जेमिनी सहित देश भर के ब्राह्मण फेडरेशन पदाधिकारी, राज्य संगठनों के अध्यक्ष एवं महामंत्री विभिन्न प्रदेशों के राष्ट्रीय प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे l
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री यशपाल तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय बैठक के दौरान प्रथम दिवस पर आयोजित बैठक में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति एवं महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने विगत कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों एवं गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्यक्रम के रूपरेखा एवं निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी तदनुसार अग्रिम कार्रवाई पूर्ण की गई l उन्होंने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के मार्गदर्शन में फेडरेशन की नवीन पूर्ण कार्यकारिणी एवं अन्य गतिविधियों का निर्धारण शीघ्र किया जाएगा l
कार्यक्रम में आयोजन के प्रभारी एवं हरियाणा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने देश भर से आए ब्राह्मण बंधुओ का स्वागत करते हुए सामाजिक सशक्तिकरण में हर सहयोग के लिए आश्वस्त किया l
फेडरेशन के वरिष्ठ प्रतिनिधि अश्वनी तिवारी ने बताया कि एसडी शर्मा के ब्राह्मण फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर देश भर के ब्राह्मण समाज जनों, राज्य संगठनों के प्रतिनिधियों एवं फेडरेशन के पदाधिकारी ने बधाई देते हुए विश्वास जताया है कि शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के हित संरक्षण का अभियान प्रभावी ढंग से आगे बढ़ेगाl
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

