दीपावली और छठ पूजा से पहले शहर की सड़कों पर तेज़ी से चल रहा पैंचवर्क नागरिकों को मिलेगा सुगम आवागमन का लाभ

दीपावली और छठ पूजा से पहले शहर की सड़कों पर तेज़ी से चल रहा पैंचवर्क नागरिकों को मिलेगा सुगम आवागमन का लाभ

प्रेषित समय :22:16:47 PM / Mon, Oct 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर। आने वाले दीपावली और छठ पूजा के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर की सड़कों को दुरुस्त करने की कमान संभाल ली है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार पूरे शहर में तेज़ी से पैंचवर्क के कार्य कराए जा रहे हैं, ताकि नागरिक आगामी त्यौहारों के दौरान बिना किसी असुविधा के सुरक्षित और सुगम रूप से आवागमन कर सकें।

निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन, सांई मंदिर, इलाहाबाद बैंक चौराहा सहित शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर मशीनरी और संसाधन लगाकर पैंचवर्क के कार्यों को गति दी गई है। महापौर और निगमायुक्त ने लोककर्म विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि त्यौहारों से पूर्व हर हालत में सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो जाए, ताकि किसी भी नागरिक को यातायात में परेशानी का सामना न करना पड़े।

अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव और कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा ने जानकारी दी कि संभाग क्रमांक 11 के अंतर्गत सिविल लाइन स्थित होमगार्ड ऑफिस के सामने और आसपास के अन्य मार्गों पर भी पैंचवर्क कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार उच्च गुणवत्ता में पूर्ण किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी संभागों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और कार्यों में गति लाने के लिए टीमों को नियमित दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

श्री मिश्रा ने बताया कि निगम प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान नागरिकों को शहर में आवागमन करते समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य त्यौहारों से पहले हरहाल में पूर्ण करा लिया जाएगा।

महापौर ने भी कहा कि शहर की सुंदरता और सुविधा दोनों ही प्रशासन की प्राथमिकता हैं। पैंचवर्क कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है कि वे सड़कों पर कार्य के दौरान यातायात नियमों का पालन करें, जिससे कार्य तेजी और सुरक्षित तरीके से पूर्ण हो सके।

नगर निगम की इस सक्रिय पहल से उम्मीद है कि इस बार दीपावली और छठ पूजा के दौरान जबलपुर की सड़कों पर न तो गड्ढों की परेशानी होगी और न ही जाम की स्थिति बनेगी। शहरवासी सुगम और व्यवस्थित मार्गों पर त्योहारों की खुशियों का आनंद ले सकेंगे।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-