जबलपुर। शासन द्वारा 31 अक्टूबर तक संचालित ‘‘स्पेशल कैम्पेन 5.0’’ को प्रभावी बनाने और आवासीय, कमर्शियल क्षेत्रों के साथ-साथ कार्यालयों में साफ-सुथरा वातावरण निर्मित करने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देशानुसार नियमित प्रेरणात्मक बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें आम नागरिकों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अनुरोध किया जाता है और अधिकारियों को अपने कार्यालयों में उच्च स्तर की सफाई बनाए रखने के निर्देश दिये जाते हैं।
इस क्रम में आज अपर आयुक्त अरविन्द शाह (IAS) ने आकस्मिक रूप से 5 संभागीय कार्यालयों और वर्कशॉप विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालयों में रखी गई अनुपयोगी सामग्री, पुरानी स्टेशनरी और ई-कचरा की सूची तैयार कर उसका निस्तारीकरण कराया जाए और कार्यालयों में स्वच्छता का माहौल सुनिश्चित किया जाए।
अपर आयुक्त श्री शाह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संभाग क्रमांक 5, 6, 7, 14 और 15 के कार्यालयों और वर्कशॉप का दौरा किया गया। उन्होंने अधिकारियों को ‘‘स्पेशल कैम्पेन 5.0’’ के तहत विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए और कहा कि अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता बढ़ाना है बल्कि लंबित प्रकरणों, फाइलों और अपीलों का त्वरित और पारदर्शी निराकरण भी सुनिश्चित करना है, ताकि जनता को अभियान का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल और तकनीकी अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अभियान की योजना बनाकर इसे सभी कार्यालयों में प्रभावी रूप से लागू किया जाए और शहर में स्वच्छता की झलक दिखाई दे।
यह कदम जबलपुर शहर में स्वच्छता की आदत और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

