बिहार विस चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 6 व 11 नवम्बर को होंगे मतदान, 14 को आयेगा परिणाम

बिहार विस चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 6 व 11 नवम्बर को होंगे मतदान, 14 को आयेगा परिणाम

प्रेषित समय :17:14:44 PM / Mon, Oct 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली/पटना. भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज 6 अक्टूबर को बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग ने शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव तारीखों की घोषणा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

 कुल 243 सीटों पर होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के इस महायुद्ध को सिर्फ दो चरणों में संपन्न करने का फैसला लिया गया है, जो राज्य के इतिहास में पहली बार होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं वोटों की गिनती यानि मतगणना 14 नवंबर को होगी. पहले चरण में यानि 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होंगे, वहीं दूसरे चरण यानि 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, बिहार में इस बार एसआईआर की प्रक्रिया की गयी और 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी. ज्ञानेश कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव न सिर्फ बिहार के मतदाताओं के लिए सुगम होंगे बल्कि शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शी ढंग से मतदान कराएंगे. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण सुझाव लिए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. इसमें 203 सामान्य सीटें हैं, 2 एसटी (स्ञ्ज) और 38 एससी (स्ष्ट) सीटें हैं.

बिहार में 7.43 करोड़ वोटर्स हैं

बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या 7.43 करोड़ हैं. बिहार के फर्स्ट टाइम वोटर्स 14 लाख हैं. इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हर बूथ पर 1200 से अधिक मतदाताओं को नहीं रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ेगी. हर पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे अधिकारी पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-