एमपी: जबलपुर में फिर एक दवा डीलर के यहां से सिरप की 56 बोलतें बरामद, बच्चों की मौत के बाद कार्रवाई

एमपी: जबलपुर में फिर एक दवा डीलर के यहां से सिरप की 56 बोलतें बरामद, बच्चों की मौत के बाद कार्रवाई

प्रेषित समय :15:24:17 PM / Wed, Oct 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जिला प्रशासन-औषधि नियंत्रण विभाग ने कार्रवाई करते हुए श्री सन फार्मा कंपनी के डीलर से संदिग्ध सिरप की 56 बोतलें जब्त कीं. इनमें से 8 बोतलें जांच और परीक्षण के लिए भोपाल भेजी गई हैं.

ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल ने बताया कि जांच के दौरान सन फार्मा का एक ऐसा उत्पाद मिला जो पहले यहां नहीं था. इसे तुरंत सील कर परीक्षण के लिए भेज दिया गया. टीम को एक मल्टीविटामिन सिरप भी मिली जिसे एहतियातन टेस्टिंग के लिए भेजा गया है. फिलहाल बाजार में किसी अन्य हानिकारक या संदिग्ध सिरप का स्टॉक नहीं मिला है. औषधि विभाग ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देश दिए हैं कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी सिरप या दवा न दी जाए. विभाग ने यह भी कहा कि यदि किसी दुकान में बिना लाइसेंस या बिना पर्चे की दवाइयां बेची जाती पाई गईंए तो दुकान सील कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि जब्त की गई बोतलों का बैच नंबर छिंदवाड़ा में इस्तेमाल हुए सिरप से मेल खाता है या नहीं. रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि यह सिरप वास्तव में हानिकारक था या नहीं. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में औषधि सैंपलिंग अभियान शुरू कर दिया है. सभी जिलों में दवा बाजारोंए गोदामों और फार्मा कंपनियों की अचानक जांच की जा रही है ताकि किसी भी लापरवाही को रोका जा सके.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-