एमपी विद्युत कंपनी ने शराब पीकर उपभोक्ताओं से अभद्रता करने वाले बिजली अधिकारी को किया सस्पेंड

एमपी विद्युत कंपनी ने शराब पीकर उपभोक्ताओं से अभद्रता करने वाले बिजली अधिकारी को किया सस्पेंड

प्रेषित समय :19:04:38 PM / Mon, Oct 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने शराब पीकर उपभोक्ताओं से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने वाले बिजली अधिकारी को निलंबित कर दिया है. 

उप महाप्रबंधक पिपरिया दिनेश सिंह भदौरिया ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सहायक प्रबंधक बनखेड़ी संदीप कुमार नामदेव के खिलाफ नशे की हालत में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायत की गई थी.

विगत 2 अक्टूबर 2025 को नशे की हालत में ढाबा मालिक एवं ढाबा कर्मचारियों के साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार करने एवं कंपनी नियमों का उल्लंघन करने के कारण सहायक प्रबंधक बनखेड़ी संदीप कुमार नामदेव को कंपनी में स्थापित नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय उपमहाप्रबंधक (सं./सं.) नर्मदापुरम् संभाग के सिवनी मालवा उपसंभाग के अधीन रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-