मुंबई. सेंसेक्स आज यानी, 10 अक्टूबर को 328 अंक चढ़कर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 103 अंक की तेजी रही, ये 25,285 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही. पीएसयू बैंक, रियल्टी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 491 अंक गिरकर 48,088 पर और कोरिया का कोस्पी 61 अंक ऊपर 3,610 पर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.73 प्रतिशत गिरकर 26,290 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 36 अंक की मामूली गिरावट के साथ 3,897 पर बंद हुआ. 9 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.52 प्रतिशत गिरकर 46,358 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक कंपोजिट 0.081 प्रतिशत गिरा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

