दुर्गापुर. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यह वारदात शुक्रवार देर रात कॉलेज परिसर के पास ही अंजाम दी गई. इस घटना ने एक बार फिर बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को वह अपनी एक सहेली के साथ हॉस्टल से बाहर रात का खाना खाने के लिए निकली थी. इसी दौरान कॉलेज के पास एक सुनसान जगह पर अज्ञात लोगों ने उसे अपना निशाना बनाया और उसके साथ दरिंदगी की.
घटना के बाद पीडि़ता को गंभीर हालत में पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही पीडि़ता के माता-पिता शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए छात्रा के पिता ने कहा, हमें उसकी सहेलियों का फोन आया, जिससे हमें घटना के बारे में पता चला. हम आज सुबह यहां पहुंचे और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हर संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है. सबूत इक_े किए जा रहे हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. कुछ दिन पहले ही राज्य में एक भाजपा महिला सांसद पर हुए हमले के बाद इस घटना ने विपक्ष को ममता सरकार पर हमलावर होने का एक और मौका दे दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

