कोहरे की अभी से तैयारी: कटनी, होकर दुर्ग- छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 33 दिनों तक रद्द

कोहरे की अभी से तैयारी: कटनी, होकर दुर्ग- छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 33 दिनों तक रद्द

प्रेषित समय :17:55:43 PM / Tue, Oct 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कटनी/बिलासपुर. मध्य प्रदेश के शहडोल, कटनी, मैहर, सतना होकर दुर्ग व छपरा की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये यह खबर परेशानी भरी है. रेलवे ने आगामी माहों में कोहरे (फॉग) के चलते जिन रेलगाडिय़ों को रद्द करने का निर्णय लिया  है, उनमें इस रूट पर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस शामिल है. यह ट्रेन दिसम्बर से फरवरी के बीच 33 दिनों तक रद्द कर दी गई है.

उल्लेखनीय है कि यह ट्रन छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश से होकर यूपी, बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है और यह हमेशा फुल चलती है. इस ट्रेन का परिचालन रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हर साल सर्दियों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छा जाता है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो जाती है. इससे ट्रेन परिचालन में देरी और रेल हादसों की आशंका बढ़ जाती है.

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस इन तारीखों में रहेगी रद्द

दिसंबर: 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 व 31 तारीख.
जनवरी: 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 व 31 तारीख.
फरवरी: 02, 04, 07, 09, 11 व 14 तारीख.

15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्सप्रेस

दिसंबर: 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 तारीख.
जनवरी: 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 व 29 तारीख.
फरवरी : 01, 03, 05, 08, 10, 12 व 15 तारीख.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-