बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही रेलवे स्टेशन में रविवार 12 अक्टूबर को मधुमक्खियों के झुंड ने यात्रियों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर के पेड़ पर बैठे बंदर ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया, जिसके बाद गुस्साई मधुमक्खियां बेकाबू होकर यात्रियों पर टूट पड़ीं.
इस दौरान ट्रेन से उतरे पैरालिसिस (लकवा पीडि़त), तिलखैरी निवासी दिलेश्वर साहू (35 वर्ष) मधुमक्खियों के झुंड में फंस गए. वे दर्द से तड़पते हुए करीब 20 मिनट तक डंक का शिकार होते रहे. आसपास मौजूद लोग मदद करना चाहते थे, लेकिन झुंड के कारण कोई पास नहीं जा सका. अंतत: यात्रियों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद उन्हें गुंडरदेही अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
रायपुर से वापस लौट रहा था घर
गुंडरदेही पुलिस के अनुसार, दिलेश्वर रायपुर से अपने गांव लौट रहे थे. ट्रेन से उतरते ही बंदर की शरारत के बाद मची अफरा-तफरी में वे मधुमक्खियों के घेरे में फंस गए. मधुमक्खियों ने उन्हें सिर से पांव तक डंक मार दिया. यात्रियों के अनुसार, लकवा पीडि़त दिलेश्वर साहू के ऊपर सैकड़ों मधुमक्खियां मंडरा रही थीं. कोई भी उनकी मदद के लिए पास नहीं जा पा रहा था. इसी बीच एम्बुलेंस कर्मियों ने दूर से आवाज लगाकर उन्हें टिकट काउंटर की ओर घुटनों के सहारे बढऩे को कहा. किसी तरह वे वहां पहुंचे. जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.




