प्रयागराज : नोटों से भरा बैग छीनकर बंदर पेड़ पर चढ़ा, जमकर उड़ाया 500-500 के नोट

प्रयागराज : नोटों से भरा बैग छीनकर बंदर पेड़ पर चढ़ा, जमकर उड़ाया 500-500 के नोट

प्रेषित समय :13:53:49 PM / Tue, Oct 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. संगमनगरी प्रयागराज में सोरांव तहसील परिसर में सोमवार 13 अक्टूबर को बंदर बाइक से नोटों से भरा बैग छीन कर पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. उसके बाद चारों तरफ अफरातफरी जैसा माहौल बन गया. बंदर से बैग छीनने का प्रयास किया गया, तो उसने एक-एक कर सभी नोट उड़ा दिए.

सोरांव तहसील स्थित आजाद सभागार के बाहर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. यहां एक व्यक्ति की बाइक पर रखा बैग बंदर उठा ले गया. बैग में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डी थी. बंदर उसे लेकर पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. वहां रबड़ तोड़कर नोट निकालने लगा.

आसपास मौजूद अधिवक्ता और फरियादियों ने जब यह नजारा देखा तो शोर मच गया. भीड़ ने बंदर से बैग छुड़ाने की कोशिश शुरू कर दी. यह देख बंदर ने पेड़ से ही नोट हवा में उड़ाने शुरू कर दिए. नोट नीचे गिरते देख अधिवक्ताओं और फरियादियों ने उन्हें इक_ा किया और संबंधित व्यक्ति को वापस सौंप दिया.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-