भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य रैली में जबलपुर रेल मंडल ने जीती ओव्हर ऑल चैम्पियन शील्ड, जीएम ने दिया पुरस्कार

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की राज्य रैली में जबलपुर रेल मंडल ने जीती ओव्हर ऑल चैम्पियन शील्ड, जीएम ने दिया पुरस्कार

प्रेषित समय :17:13:28 PM / Tue, Oct 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 8वीं राज्य रैली का आयोजन 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में किया जा रहा है. 13 अक्टूबर सोमवार को आयोजित कैम्प फायर और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय शामिल हुईं. जबलपुर रेल मंडल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लेकर ओवरऑल चैम्पियन शील्ड जीती. कोटा मंडल को द्वितीय व भोपाल मण्डल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री एवं स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा, राज्य सचिव सौरभ कुमार सहित समस्त विभाग प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण, तीनो मंडलों के स्काउट्स एवं गाइड्स, रोवर्स एवं रेंजर्स, संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे.

जीएम ने स्काउट-गाइड्स को दी बधाई

इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्रीमति शोभना बंदोपाध्याय नें अपने संबोधन में कहा कि आयोजित आठवीं राज्य रैली के ग्रैंड कैम्प फायर समारोह में शामिल होने पर मुझे अत्यंत खुशी एवं गर्व का अनुभव हो रहा है. मैं स्काउट एवं गाइड से जुड़े सभी पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई देती हूं और आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. स्काउट एवं गाइड ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर आमजनों को जागरूक करने के साथ-साथ भारतीय रेल पर आयोजित होने वाली स्वच्छता पखवाड़ा, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, संरक्षा विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक किया है. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा आमजनों को जागरूक करनें का सराहनीय कार्य किया गया है.

तीनों रेल मंडलों के 350 बच्चे शामिल

पांच दिवसीय आठवीं राज्य रैली में जबलपुर, भोपाल और कोटा तीनों के 350 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान लोकनृत्य, भक्ति गीत, कैंप फायर, मार्च पास्ट, प्रदर्शनी, रंगोली, फूड प्लाजा, मेहंदी इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त, स्काउटिंग स्किल के अंतर्गत टैंट, गेट मेकिंग, वॉच टावर तथा विभिन्न प्रकार के गैजेट्स का निर्माण, बच्चों द्वारा पूर्ण समर्पण एवं उत्साह के साथ किया गया. साथ ही तीनो मंडलों के स्काउट-गाइड के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमे जबलपुर मंडल के द्वारा घूमर, भोपाल मंडल के द्वारा भक्ति गीत तथा कोटा मंडल द्वारा नाटक सहित लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया. महाप्रबंधक ने रोवर्स, रेंजर्स एवं स्काउट गाइड्स के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान किया. इसके साथ ही बेस्ट स्काउट डेन पुरस्कार गंगापुरसिटी, कोटा मण्डल एवं ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. समारोह का अंत कलरफ़ुल आतिशबाजी के साथ हुआ.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-