MP: जबलपुर जिला अस्पताल में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा, 2009 से 2020 तक के दस्तावेज किए जब्त

MP: जबलपुर जिला अस्पताल में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापा मारा, 2009 से 2020 तक के दस्तावेज किए जब्त

प्रेषित समय :16:41:59 PM / Thu, Oct 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुुर. एमपी के जबलपुर स्थित जिला अस्पताल विक्टोरिया में आज  आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारा. ईओडब्ल्यू की टीम ने आफिस से 2009 से 2020 तक के दस्तावेज जब्त किए है. उक्त कार्यवाही वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर की गई है.

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल विक्टोरिया में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिली थी, जिसकी जांच करते हुए अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों से दस्तावेज मांगे जा रहे थे. यहां तक कि वर्ष 2022 से 2025 के बीच 17 बार पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई फिर भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई. यहां तक कि कोई जबाव नहीं दिया गया.

जिसके चलते आज दोपहर ईओडब्ल्यू की टीम ने अस्पताल में दबिश देते हुए सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थित में महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए. खबर है कि ये विक्टोरिया अस्पताल में उक्त कार्यवाही फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाने की शिकायत पर की गई है. ये मामला विधानसभा के मानसून सत्र में भी जबलपुर से कांग्रेस के विधायक लखन घनघोरिया ने उठाया था. ईओडब्ल्यू की दबिश से अस्पताल में हड़कम्प मचा रहा, वहीं ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने अस्पताल में जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ भी की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-