जबलपुर: अधारताल की होटल में धमाके के साथ फटा सिलेंडर, लगी भीषण आग..!

जबलपुर: अधारताल की होटल में धमाके के साथ फटा सिलेंडर, लगी भीषण आग..!

प्रेषित समय :15:19:13 PM / Thu, Oct 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. अधारताल तिराहा पर आज सुबह के वक्त अफरातफरी व हड़कम्प मच गया, जब होटल में धमाके के साथ रसोई गैस सिलेंडर फट गया. इस घटना में  होटल में आग लग गई, जिसकी लपटें देख अधारताल तिराहा पर भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बताया गया है कि अधारताल तिराह के  समीप कन्हैया होटल में आज सुबह के वक्त जब खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान आग लगने से गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. सिलेंडर फटने से लगी आग ने पूरी होटल को अपनी चपेट में ले लिया, देखते ही देखते आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. जिससे आसपास लोगों की भीड़ एक हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस रोड को बंद कर पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. अग्रि हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-