कर्नाटक में हादसा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, 3 बारातियों की मौत, 20 घायल

कर्नाटक में हादसा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर, 3 बारातियों की मौत, 20 घायल

प्रेषित समय :13:15:20 PM / Fri, Oct 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. कर्नाटक के हावेरी जिले में शुक्रवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. रानेबेन्नूर तालुका में काकोला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक मिनी ट्रक और खड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रानेबेन्नूर तालुका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों की पहचान 65 वर्षीय चमनसब केरीमट्टीहल्ली, 65 वर्षीय मबूसब डोड्डागुब्बी और 70 वर्षीय निंगम्मा जिगलर के रूप में हुई है. ये सभी दावणगेरे जिले के मालेबेन्नूर निवासी थे. यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे एक बारात में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. सूचना मिलने पर, रानेबेन्नूर ग्रामीण पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घटना के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-