WCRMS नेता के रेल कर्मचारी को जातिगत गाली देने के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर एससी आयोग से शिकायत

WCRMS नेता के रेल कर्मचारी को जातिगत गाली देने के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर एससी आयोग से शिकायत

प्रेषित समय :14:29:17 PM / Fri, Oct 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) के नेता नितिन परमार (एमसीएम सीएंडडबलू हबीबगंज) पर एक सहकर्मी रामसिंह द्वारा गत 2 मई 2005 को जातिगत भेदभाव, गाली देने और जान से मारने की शिकायत अनुसूचित जाति-जवजीुत थाना में की गई थी. उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारी ने इस मामले की लिखित शिकायत अनुसूचित जाति आयोग भोपाल में की गई है.

हबीबगंज (भोपाल में पदस्थ रामसिंह ने अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत में कहा है कि आपके समक्ष मेरे साथ हुई 24 अप्रैल 2025 की संपूर्ण घटना के संबंध में शिकायत की थी किंतु अभी तक श्री नितिन परमार (एमसीएम सीएंडडबलू हबीबगंज) के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है. उक्त दिनांक एवं पूर्व के घटनाक्रमों के कारण मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत भयभीत है, क्योंकि यह बहुत दबंग किस्म का इंसान है एवं उसके साथ खतरनाक प्रवृत्ति के आसामाजिक तत्व रहते हैं. वह समय-समय पर मुझे शिकायत वापस लेने एवं वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता रहता है, जिससे मेरी जान जोखिम का खतरा बना रहता है.

शिकायत में कहा है कि जांच अधिकारी द्वारा जून 2025 में जांच पूर्ण कर रेलवे प्रशासन सौंप दी गई थी, किंतु प्रशासन द्वारा  नितिन परमार को बचाने हेतु आयोग को गुमराह किया जा रहा है. उक्त प्रकरण में पीडि़त को कोई राहत नहीं दी गई है और ना तो अभियुक्त के खिलाफ कोई कार्यवाही की जा रही है, जबकि रेल प्रशासन को पीडि़त प्रार्थी द्वारा समस्त गवाहों की गवाही एवं साक्ष्य दिए जा चुके हैं.

रेल कर्मचारी रामसिंह ने आयुक्त (अनुसूचित जाति आयोग) से निवेदन किया है कि नितिन परमार के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करं,े जिससे मैं और मेरा परिवार सुख चैन से रह सके एवं भविष्य में अन्य अनुसूचित जाति के कर्मचारी के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-