जबलपुर में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, 7 से अधिक झुलसे, दीपावली पर जा रहे थे घर

जबलपुर में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

प्रेषित समय :17:43:19 PM / Sat, Oct 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम ग्वारी पाटन में बीती रात को हुए एक हादसा में युवक की मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए है. जिन्हें कि इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. घटना उस दौरान हुई जब एक पिकअप वाहन में सवार होकर कुछ महिला और पुरूष दीपावली पर्व पर अपने घर जा रहे थे.

खबर है पाटन के ग्राम ग्वारी में खेत पर काम कर रहे मजदूर छुट्टी लेकर अपने घर मंडला जा रहे थे. कुछ श्रमिक दीपावली पर घर जाने के लिए एक मालवाहक में सवार हो रहे थे. श्रमिकों का सामान रखने के लिए चालक वाहन के ऊपर चढ़ गया, तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 केवी के विद्युत तार के संपर्क में आ गया. उसके झुलसने के साथ ही वाहन में भी करंट फैल गया. घटना में वाहन चालक ग्राम डूंडी निवासी रोशन की मौके पर मौत हो गई. मालवाहक में सवार सात से अधिक श्रमिक करंट की चपेट में आए हैं. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

खबर है कि ग्राम ग्वारी निवासी राकेश सिंह ने मक्का की फसल लगाया था. जिसकी कटाई के लिए मंडला जिले से लगभग 20 से अधिक श्रमिकों को बुलाया गया था. कटाई का काम पूरा होने पर श्रमिकों ने दीपावली घर में जाकर मनाने का निर्णय किया. गांव से मंडला के लिए कोई सीधी बस नहीं थी. इस पर राकेश ने श्रमिकों को त्योहार पर घर पहुंचाने के लिए एक मालवाहक का प्रबंध किया.

जिसके बाद ग्राम डूंडी निवासी रोशन मालवाहक लेकर रात को ग्वारी पहुंचा. माल वाहक पहुंचने पर श्रमिक उसमें सवार होने लगे. श्रमिकों के पास काफी सामान था. जिस पर उनके सामान को वाहन के ऊपर रखा जाने लगा. सामान को व्यवस्थित तरीके से रखने और बांधने के लिए चालक रोशन उसके ऊपर चढ़ गया. इसी दौरान वह मौके से गुजर रहे विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया. तेज आवाज के साथ आग निकली और वह झुलस गया. इसके साथ ही वाहन में भी करंट फैल गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-