जबलपुर में त्यौहार से पहले बदमाशों ने तोड़ दी पानी की लाइन, शहरवासी हुए परेशान

जबलपुर में त्यौहार से पहले बदमाशों ने तोड़ दी पानी की लाइन, शहरवासी हुए परेशान

प्रेषित समय :15:09:55 PM / Sat, Oct 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. दीपावली के त्यौहार के पहले बदमाशों ने परियट जलाशय से शहर आने वाली पानी की मेन लाइन को हथौड़ों से तोड़ दिया. जिससे ना सिर्फ हजारों गैलन पानी बह गया तो वही शहरवासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ा है. हालांकि जानकारी लगते ही एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी जल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाइन को ठीक कराना शुरू कर दिया. आज  सुबह लाइन ठीक हो पाई है. निगम ने खमरिया थाने में उन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.

बताया गया है कि परियट जलाशय से आधे से ज्यादा शहर में जलापूर्ति होती है, बीती रात नारायण धाम के पास 52 इंच की मेन राइजिंग लाइन को तोड़ दिया गया है. निगम अधिकारियों के साथ एमआईसी सदस्य और जल प्रभारी दामोदर सोनी मौके पर पहुंचे तो देखा कि पानी बह रहा है. पाइप में हथोड़े से तोडऩे के निशान बने हुए हैए जिसके कारण आधे शहर के पानी की टंकियां नहीं भर पाई. आज सुबह तक पाइप लाइन को ठीक किया गया.

जिसके बाद शाम को घरों तक पानी पहुंचेगा. एमआईसी सदस्य ने खमरिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. परियट जलाशय की मेन राइजिंग लाइन जो कि नारायण धाम,उमरिया, खमरिया होते हुए रांझी जल शोधन संयंत्र तक लाई गई है. उसके फूटने के कारण रांझी, रावण पार्क, संजय नगर,मुक्तिधाम,शोभापुर, कंचनपुर, शारदा नगर, राम नगर, बजरंग नगर, मढई, बिलपुरा, मानेगांव, आधारताल सहित कई क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा. हालांकि निगम अधिकारियों का कहना है कि शाम तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-