सरहिंद. पंजाब के सिरहिंद रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204) के एक कोच में अचानक आग लग गई. घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. जैसे ही कोच से धुआं उठता देखा गया, रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्रियों को अन्य कोचों में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया.
रेलवे की फायर यूनिट और स्थानीय दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग पर नियंत्रण के बाद ट्रेन को जल्द ही अपने डेस्टिनेशन की ओर रवाना किया जाएगा.
यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन ने सुबह सात बजे सरहिंद स्टेशन क्रॉस किया था. इसी दौरान एक यात्री को ट्रेन की बोगी नंबर 19 से धुआं उठता दिखा. उसने तुरंत शोर मचाते हुए चेन खींच दी. धुएं के साथ आग की लपटें भी उठने लगी तो अफरातफरी मच गई.
सूचना मिलते ही रेलवे, फायर बिग्रेड और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. इससे पहले अफरातफरी के बीच यात्री बोगी से उतरने लगे. इसमें कई यात्री चोटिल भी हो गए. कुछ का सामान भी बोगी में छूट गया. बोगी नंबर 19 में आग लगी देख उसके आसपास की बोगी में सवार यात्री भी नीचे उतर आए. ट्रेन में सवार टीटीई और ट्रेन के पायलट भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



