जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कछपुरा गोसलपुर में सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. महिला जब लौटी तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा. आलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर गायब थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कछपुरा निवासी अशोक कुमार यादव खेती किसानी करता है. 15 अक्टूबर की रात लगभग 10.30 बजे परिवार अपने कमरे में सो गये थे. उसकी बड़ी बहू का कमरा सामने तरफ हैए जो अपने मायके गई थी. उसके कमरे में ताला लगा था. सुबह लगभग 4 बजे वह बाथरूम के लिये उठा तो देखा कि बड़ी बहू मनीषा के कमरे का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा आलमारी खुली थी. सामान बिखरा था.
सुबह बहू को बुलवाया तो बहू ने आकर देखा आलमारी में रखे सोने की 2 गुरिया वाली मालाए नाक की खुटियाए चांदी की पायलए नगदी 10 हजार रूपये गायब थे. इसी तरह माढ़ोताल के नक्षत्र नगर में रहने वाले कृष्णकुमार डेहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह उमरिया कलेक्टेऊट में जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी के पद पर कार्यरत है. 12 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ उमरिया चला गया था. घर में ताला लगा था. बीती रात वापस आकर देखा तो दरवाजे का इंटरलाक टूटा था. घर के अंदर जाकर देखा पूरा सामान बिखरा था. आलमारी का लॉक टूटा था. आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्रए 2 अंगूठीए 1 हारए चांदी की 2 जोड़ी पायलए नगदी 2 लाख रूपये नहीं थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

