जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नागपुर-रीवा हाईवे पर पनागर स्थित एक होटल के कमरे से शुक्रवार 17 अक्टूबर की सुबह 39 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई है. मृतक की पहचान चंद्रेश केवट निवासी छत्तरपुर गांव पनागर के रूप में हुई है. कमरे से सल्फास का पैकेट भी मिला है. युवक बुधवार रात से लापता था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक चंद्रेश बुधवार रात होटल पहुंचा था और अकेले ही एक कमरा बुक कराया था. इसके बाद से वह रूम में ही था. होटल के मैनेजर ने बताया कि गुरुवार पूरे दिन चंद्रेश के कमरे का दरवाजा नहीं खुला. काम ज्यादा होने के कारण कोई उस ओर ध्यान भी नहीं दे पाया. शुक्रवार सुबह जब स्टाफ से दरवाजा खटखटवाने को कहा, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पनागर थाना पुलिस को सूचना दी गई.
कमरे में मृत मिला युवक
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया तो अंदर चंद्रेश मृत अवस्था में मिला. कमरे में पंखा, एसी और टीवी चालू थे. पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि बुधवार रात चंद्रेश ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी, उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. देर रात तक परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आखिरकार गुरुवार को पनागर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
सट्टा कारोबार से जुड़ा था युवक का नाम
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चंद्रेश सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ था और बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. हालांकि पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन सल्फास का एक पैकेट जरूर बरामद हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




