जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शर्मनाक घटना, यूपीआई पेमेंट फेल हुआ तो वेंडर ने यात्री को पीटा, समोसे के बदले उतरवा ली घड़ी

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शर्मनाक घटना, यूपीआई पेमेंट फेल हुआ तो वेंडर ने यात्री को पीटा, समोसे के बदले उतरवा ली घड़ी

प्रेषित समय :13:12:29 PM / Sun, Oct 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां समोसे का डिजिटल पेमेंट फेल हो जाने पर एक वेंडर ने न सिर्फ यात्री का कॉलर पकड़ लिया, बल्कि यात्री को मजबूरन अपनी घड़ी उतारकर देनी पड़ी, ताकि वह अपनी चलती ट्रेन पकड़ सके. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए रेलवे प्रशासन ने आरोपी वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 17 अक्टूबर की है. एक यात्री ने ट्रेन में समोसा विक्रेता से समोसे खरीदे. जब उसने फोनपे से भुगतान करने की कोशिश की, तो नेटवर्क की समस्या के कारण पेमेंट अटक गया. इसी बीच ट्रेन चलने लगी. यात्री ने वेंडर से कहा कि वह बाद में भुगतान कर देगा, लेकिन आरोपी वेंडर ने उसका कॉलर पकड़ लिया और उसे ट्रेन में चढऩे से रोकने लगा.

विवाद बढ़ता देख और ट्रेन छूटने के डर से यात्री ने घबराकर अपनी कलाई से घड़ी उतारी और वेंडर को थमा दी. स्टेशन पर मौजूद किसी अन्य यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया और रेलवे प्रशासन तक पहुंच गया.

वीडियो वायरल होते ही डीआरएम जबलपुर ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए. जांच में घटना की पुष्टि होने के बाद आरोपी वेंडर की पहचान कर ली गई. रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. डीआरएम कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि यह घटना रेलवे की छवि के खिलाफ है और आरोपी वेंडर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अवैध वसूली या अभद्र व्यवहार होने पर तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 या आरपीएफ हेल्पलाइन पर शिकायत करें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-