कटनी. एमपी के कटनी-जबलपुर रेलवे ट्रेक पर मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. आरोपियों ने युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या की और शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था कि यह एक हादसा लगे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटनी के निवार रेलवे ट्रेक पर 11 जून को रेल कर्मियों ने लाश देखी, जिसकी शिनाख्त कराई तो लोगों ने मृतक को छोटू उर्फ सुनील प्यासी निवासी घुघरा चौकी निवार के रुप में पहचाना. घटना स्थल माधवनगर थाना क्षेत्र में आता था, इसलिए जीआरपी ने शून्य पर केस दर्ज कर जांच माधवनगर पुलिस को सौंप दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि मृतक सुनील प्यासी का हाल ही में घुघरा निवासी लखन यादव से किराना का सामान लेने के बाद पैसे न देने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद बढऩे पर सुनील प्यासी ने लखन यादव के साथ गाली-गलौज भी की थी. जिसपर लखन यादव ने अपने साथियों के साथ चौकी निवार जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी दिन जब लखन यादव अपने साथी हृदय यादव, चन्नू उर्फ शिवचरण यादव, आशीष मिश्रा व निक्की उर्फ निखिल कुशवाहा के साथ बाइक से घुघरा लौट रहा था.
इस दौरान सुनील प्यासी ने रोककर गांव में देख लेने की धमकी दी. इस धमकी के बाद आरोपियों ने मिलकर सुनील प्यासी की हत्या करने की साजिश रची. सभी पांचों आरोपी बर्न फैक्ट्री पहुंचे और वहां से लाठियां लेकर वापस आए. जैसे ही उन्होंने सुनील प्यासी को देखा तो खदेड़ दिया, सुनील भागा तो पीछा करते हुए ्रसुरेंद्र दग्मान के खेत में घेरकर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने वहीं पास की बाड़ी से साड़ी लेकर छोटू उर्फ सुनील प्यासी के हाथ-पैर बांधे और लाश को उठाकर कटनी से जबलपुर रेलवे अप लाइन के बीच फेंक दियाए ताकि यह एक ट्रेन दुर्घटना लगे. पुलिस पूछताछ के दौरान लखन यादव, हृदय यादव, चन्नू उर्फ शिवचरण यादव, आशीष मिश्रा व निक्की उर्फ निखिल कुशवाहा ने वारदात करना स्वीकार लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

