एमपी : कटनी में दो परिवारों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू और तलवार, 5 घायल गंभीर

एमपी : कटनी में दो परिवारों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले चाकू और तलवार, 5 घायल गंभीर

प्रेषित समय :11:57:49 AM / Mon, Oct 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कटनी. एमपी के कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक इलाके में रविवार 19 अक्टूबर की देर रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में ईश्वरी पूरा वार्ड के एक ही परिवार के पांच सदस्य चाकू और तलवार के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल दानिश राजा ने पुलिस को बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई. दानिश अपने भाइयों और बड़े पिताजी के साथ घर के बाहर खड़े थे, तभी आसिफ खान, काशिफ खान, शहजान खान सहित 10 से 15 युवक चाकू, तलवार और कट्टा लेकर आए और उन पर अचानक हमला कर दिया. दानिश के अनुसार, उनका इन युवकों से पहले भी विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी.

इस हमले में दानिश राजा के सिर और पेट में चाकू से गंभीर चोटें आई हैं. उनके चाचा शकील अहमद कुरैशी और भाई जीशान कुरैशी, तौफीक कुरैशी, आशाक कुरैशी भी चाकू और तलवार के वार से घायल हुए हैं.

घटना के बाद घायल सभी पाँचों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने पहुंचकर एक-दूसरे पर हमला करने और विवाद भड़काने के आरोप लगाए. कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी गई है. उन्होंने पुष्टि की कि यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-