एमपी : अंतिम संस्कार में प्रयागराज जा रहे परिवार के दो सदस्यों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल गंभीर

एमपी : अंतिम संस्कार में प्रयागराज जा रहे परिवार के दो सदस्यों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल गंभीर

प्रेषित समय :13:29:10 PM / Sun, Jun 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज/दमोह. यूपी के प्रयागराज जनपद के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लेदर के पास आज सुबह एक बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. हादसे के वक्त सभी लोग एक पारिवारिक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे

चित्रकूट से प्रयागराज की ओर जा रही बोलेरो को एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.बोलेरो में कुल आठ लोग सवार थे, जो सभी मध्य प्रदेश के दमोह और छतरपुर जिलों से संबंधित थे. इस हादसे में दमोह निवासी धीरज सिंह, उम्र 35 वर्ष और खिलान सिंह लोधी, उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को तत्काल सीएचसी शंकरगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। छतरपुर निवासी जगत सिंह लोधी और दमोह निवासी आशा लोधी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक अन्य यात्री को मामूली चोटें आईं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-