70 कैदियों ने परिवार के साथ मनाई दीपावली, जबलपुर केंद्रीय जेल से मिला पैरोल का उपहार..!

70 कैदियों ने परिवार के साथ मनाई दीपावली, जबलपुर केंद्रीय जेल से मिला पैरोल का उपहार..!

प्रेषित समय :16:42:21 PM / Tue, Oct 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित केंद्रीय जेल में सजा काट रहे 70 कैदियों को दीपावली पर पैरोल का उपहार मिला है. इन सभी कैदियों ने खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाया.

बताया गया है कि दीपावली पर पैरोल की खबर मिलते ही कैदियों व उनके परिजनों के चेहरे खिल उठे. वर्षों बाद परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका मिलने पर कई कैदी भावुक हो गए. बीती  शाम को 70 कैदी खुशी और भावनाओं से भरे मन से अपने घरों के लिए रवाना हुए.

गौरतलब है कि इस वर्ष दीपावली, होली व ईद जैसे प्रमुख त्योहारों के लिए कुल 80 से अधिक कैदियों ने पैरोल के लिए आवेदन किए थे. लेकिन सुरक्षा व पात्रता मानकों के आधार पर केवल 70 को मंजूरी दी गई. जेल प्रशासन ने बताया कि पैरोल उन्हीं कैदियों को दी गई है जिनका जेल में आचरण और व्यवहार अच्छा रहा है.

जिनके खिलाफ किसी प्रकार की अनुशासनहीनता की शिकायत नहीं मिली है. केंद्रीय जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने कहा कि कैदियों को पैरोल देने से पहले सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर संबंधित थाना पुलिस को भी दी गई. इसके बाद उन्हे परिवार के साथ दीपावली पर घर भेजा गया. वे अपने परिवार के साथ कुछ दिन बिताने के बाद निश्चित समय पर वापस जेल लौटेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-