जबलपुर. एमपी के जबलपश्ुर में आज आयोजित पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम जबलपुर छठी बटालियन ग्राउंड में आयोजित हुआ. जिसमें जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद वर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वर्ष 2024-25 में शहीद हुए 191 शहीदों के नामों का वाचन करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी के लिए अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन करने का हैए जिनकी शहादत हमें सदैव प्रेरित करती है. इस वर्ष 66वें पुलिस स्मृति दिवस परेड में जबलपुर जिले की विशेष सशस्त्र बल के 4 प्लाटून, जिला पुलिस बल के 1 एवं 1 होमगार्ड प्लाटून मिलकर कुल 6 प्लाटूनों ने परेड में भाग लिया. शोक परेड के दौरान वर्ष 2024.25 में शहीद हुए.
मध्यप्रदेश पुलिस के 11 जवानों सहित देशभर के कुल 191 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सभी ने शहीदों की स्मृति को नमन किया और देश की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. गौरतलब है कि पुलिस स्मृति दिवस की शुरुआत 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए चीनी सैनिकों के हमले में 10 वीर जवानों की शहादत की याद में हुई थी. तब से यह दिन पूरे देश में राज्य पुलिसए केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जाता है.
ये पुलिसकर्मी हुए शहीद-
पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंस्पेक्टर संजय पाठक, इंस्पेक्टर रमेश कुमार धुर्वे, एएसआई रामचरण गौतम, एएसआई महेश कुमार कोरी, प्रधान आरक्षक संतोष कुशवाहा, प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग, प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे, प्रधान आरक्षक गोविंद पटेल, आरक्षक अनुज सिंह, आरक्षक सुंदर सिंह बघेल और आरक्षक अनिल यादव शहीद हुए थे. आईजी इनके परिजनों से भी मिले.


