एमपी: जबलपुर में जुआंफड़ों पर पुलिस की दबिश, मची भगदड़, अफरातफरी, 96 जुआंड़ी गिरफ्तार, 1.97 लाख रुपए जब्त

एमपी: जबलपुर में जुआंफड़ों पर पुलिस की दबिश, मची भगदड़

प्रेषित समय :17:12:56 PM / Wed, Oct 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दीपावली के मौके पर पुलिस की नजर जुआंफड़ों पर रही. पुलिस ने शहर से ग्रामीण क्षेत्र में दबिश देते हुए जुआंफड़ों पर छापा मारकर 96 जुआंडियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 96 हजार रुपए जब्त किए है. पुलिस ने मौके से जुआंडिय़ों की कार, मोटर साइकलें व मोबाइल फोन भी बरामद किए है.

चरगवां-
चरगवां के ग्राम सेमरा में रन्नू गोस्वामी के आफिस के पीछे तरफ बने टीनशेड में कुछ जुआड़ी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने दबिश देकर मंगलपुरी उर्फ रानू गोस्वामी निवासी सेमरा, अस्मित उर्फ आसू गोटिया निवास ग्राम भिड़की,  संजय बर्मन निवासी सेमरा, नवीन पुरी गोस्वामी निवासी गंगई, राजकुमार उर्फ ब्रजेश चक्रवर्ती निवासी बड़ा पत्थर तिलवारा, चेतन्य उर्फ तन्नू राजपूत निवासी गंगई, आकाश उपाध्याय निवासी गंगई, रामदास चक्रवर्ती निवासी भैरोनगर बड़ा पत्थर तिलवारा, नोखेलाल साहू निवासी शारदा चौक गढ़ा, सत्यजीत उर्फ कल्लू पटैल निवासी गंगई, आदित्य बडग़ैंया निवासी पुरवा गढ़ा को गिरफ्तार किया है.

वहीं दो युवक शैंकी उर्फ निशांक चौबे तथा विपिन साहू पुलिस केा देखकर भाग गये. पुलिस ने जुआंडियों के कब्जे से ताश के पत्ते तथा 83 हजार 400 रूपये एवं घटनास्थल पर जुआडिय़ों के वाहन बिना नम्बर की अल्टो, एसक्रास नेक्सा कार क्रमांक एमपी  20 सीएच 5640 एवं एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड एन 8835, एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यु 1977, मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम जेड 0641 तथा स्पेलेण्डर मोटर सायकल एमपी 20 एन के 0159 जब्त की है.

सुनवारा-
इसी प्रकार सुनवारा रोड आकाश अण्डे वाले की दुकान के बाजू में दबिश देते हुये मोनू चौहान, त्रिलोक चक्रवर्ती निवासी चरगवां, रमेश चौधरी, जितेन्द्र चक्रवर्ती, कमल चक्रवर्ती, अमित चक्रवर्ती निवासी अहमदपुर को पकड़ा है. जिनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 2 हजार 750 रूपये जब्त किए.

धरमपुरा-
धरमपुरा में दबिश देते हुये गोलू उर्फ योगेश राय, अरविंद साहू, विष्णु राय, रामू यादव निवासी धरमपुरा को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया जुआडियों के पास एवं फड से ताश पत्ते एवं नगद 3010 रूपये जप्त किये गये.

घुघरा-        
शमशान के पास दबिश देते प्रमोद  भूमिया, दीना बर्मन, सेवाराम भूमिया निवासी ग्राम घुघरा को भी जुआं खेलते रंगे हाथ पकड़ा है. पकड़े गए जुआंडिय़ों के कब्जे से नगद 2020 रूपये जप्त किये गये.

साईं नगर रामपुर-
गोरखपुर के साईं नगर रामपुर में सुधीर यादव के खेत के किनारे नाले के पास बनी झोपड़ी में मोबाइलों की लाईट के उजाले में चल रहे जुआंफड़ पर पुलिस ने दबिश दी. जहां से 4 जुआंड़ी भोला सिंह भाटिया निवासी शारदा चौक इंद्राबस्ती गढ़ा, परषोत्तम केवट निवासी गंगानगर एकता चौक गढ़ा, संदीप जाट निवासी घमापुर कंजड़ मोहल्ला बेलबाग व कुटु ठाकुर निवासी मिलौनीगंज हरदौल मंदिर के पास गोहलपुर को पकड़कर 62 हजार 820 रूपए जब्त किए गए.

गुड़हाई रोड कोतवाली-
गुड़हाई रोड पर दीपक अग्रवाल के घर पर दबिश देकर पुलिस ने शैलेष जैन निवासी विजय नगर, विनय अग्रवाल निवासी गोपाल बाग कोतवाली, शैलेष राय, रंजीत पटेल निवासी मथुरा विहार कालोनी विजय नगर, मिनल अग्रवाल, रवि सेठ, गुड्डा गुप्ता निवासी गुडहाई मिलौनीगंज तथा मोहित गुलाटी निवासी नेपियर टाउन कार्तिक होटल के पीछे ओमती, रीतेश गुप्ता निवासी छोटा फुहारा, नीलेश अग्रवाल निवासी बल्देवबाग उखरी रोड, रीतेश अग्रवाल निवासी उपरेैनगंज छोटा फुहारा, मुन्नू उर्फ सुहास अग्रवाल निवासी सराफा बाजार, विनोद पटेल निवासी आईटीआई माढोताल को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा है. इनके कब्जे से 8400 रूपये जप्त किए गए हैं.

पाटन-
ग्राम सकरा में छितुरहा रोड पर स्थित खाली मैदान दबिश देते हुये कैलाश यादवए ब्रजराज यादव, संजय यादव, शैलेन्द्र बवेले निवासी सकरा, मुन्ना पटेल निवासी छितुरहा को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया जुआडियों के कब्जे से नगद 6400 रूपये जप्त किए गए.

गोहलपुर-
बरियातले घुबियाना मोहल्ला मे पीपल के नीचे दबिश देते हुये नीरज रजक, जितेन्द्र रजक, मोहन रजक, रीतेश रजक, संजय रजक दीपक रजक निवासी बरियातले को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया. जुआडियों के कब्जे से नगद 7965 रूपये जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी.

भेड़ाघाट-
घुघरा फॉल के पास दबिश देते हुये अनिल केशरवानी निवासी आनंद नगर अधारताल, सोैमी केशरवानी निवासी आजाद चौक गोरखपुर,आकाश गुप्ता निवासी गलगला, शुभम केशरवानी, सौरव केशरवानी निवासी मुमताज बिल्डिंग के पास, प्रभात उर्फ छोटू श्रीवास निवासी गलगला तिराहा,तथा जीशान निवासी ठक्कर ग्राम, इकबाल अहमद निवासी मेन रोड गोहलपुर, नसीम निवासी नोने लाल की गली गोहलपुर, सद्दाम हुसैन निवासी पुराना पुल गोहलपुर  को जुआं खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया. जुआडियों के कब्जे से नगद 9225 रूपये जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी.

हनुमानताल-

प्रेम सागर झण्डा चौक के पास दबिश देते हुये अमरेन्द्र कुमार घसिया, रिंकू मलिक उर्फ बच्चा निवासी प्रेम सागर, निखिल हाटे निवासी झण्डा चौक प्रेम सागर  को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया. जुआडियों के कब्जे से नगद 2950 रूपये जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-