जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम की घोषणा की गई है. आज भाजपा केंद्रीय मुख्यालय से सूची जारी की गई है. टीम हेमंत में लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे व राहुल कोठारी बने प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. वहीं जबलपुर से अखिलेश जैन को फिर से कोषाध्यक्ष बनाया गया है. खंडेलवाल के अध्यक्ष बनने के 3 महीने 21 दिन बाद टीम घोषित की गई है.
वहीं मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को दोबारा मौका दिया गया है. अग्रवाल को विधानसभा चुनाव से पहले लोकेंद्र पाराशर को हटाकर जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रीवा संभाग के संगठन मंत्री रहे श्याम महाजन को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया गया है. अखिलेश जैन कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. चार मोर्चों के अध्यक्ष भी बदले गए हैं.
टीम हेमंत में 9 उपाध्यक्षए 4 महामंत्रीए 9 मंत्री-
नाम पद
रणबीर रावत उपाध्यक्ष (पहले महामंत्री रहे)
कांतदेव सिंह उपाध्यक्ष (पहले भी उपाध्यक्ष रहे)
प्रभुराम चौधरी उपाध्यक्ष
शैलेंद्र बरुआ उपाध्यक्ष
मनीषा सिंह उपाध्यक्ष (पहले प्रदेश मंत्री रहीं)
नंदिता पाठक उपाध्यक्ष
सुरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष
निशांत खरे उपाध्यक्ष
प्रभुलाल जाटव उपाध्यक्ष
लता वानखेड़े महामंत्री (पहले प्रदेश मंत्री रही)
सुमेर सोलंकी महामंत्री
राहुल कोठारी महामंत्री (पहले प्रदेश मंत्री रहे)
गौरव रणदिवे महामंत्री
रजनीश अग्रवाल मंत्री (पहले भी मंत्री रहे)
लोकेंद्र पाराशर मंत्री (पहले भी मंत्री रहे)
जयदीप पटेल मंत्री (पहले भी मंत्री रहे)
क्षितिज भट्ट मंत्री (पहले भी मंत्री रहे)
संगीता सोनी मंत्री
राजेंद्र सिंह मंत्री
अर्चना सिंह मंत्री
राजो मालवीय मंत्री
बबीता परमार मंत्री
नाम पद
अखिलेश जैन कोषाध्यक्ष (पद पर यथावत)
श्याम महाजन कार्यालय मंत्री (पहले उपाध्यक्ष रहे)
आशीष उषा अग्रवाल मीडिया प्रभारी (पद पर यथावत)
रणबीर रावत महामंत्री से उपाध्यक्ष बने-
वीडी शर्मा की टीम में प्रदेश महामंत्री के तौर पर काम कर चुके पूर्व विधायक रणबीर सिंह रावत अब उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. मनीषा सिंह का प्रमोशन हुआ है बीजेपी की प्रदेश मंत्री और विधायक मनीषा सिंह अब प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई हैं. पहले संभागीय संगठन मंत्री रहे शैलेंद्र बरुआ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं. सीएम के करीबी प्रभुलाल जाटव और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. कांत देव सिंह एक बार फिर से प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. मध्य प्रदेश युवा कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष निशांत खरे भी उपाध्यक्ष बने हैं.
पिछली कार्यकारिणी में 14 उपाध्यक्ष, 14 मंत्री व 5 महामंत्री रहे-
एमपी भाजपा की पिछली कार्यकारिणी में 14 उपाध्यक्ष, 14 मंत्री व 5 महामंत्री थे. प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने उपाध्यक्ष और मंत्री के कुछ पद खाली रखे हैं, ताकि भविष्य में संगठनात्मक जरूरत और संतुलन के अनुसार नए चेहरों को अवसर दिया जा सके. नई कार्यकारिणी में 13 पदाधिकारी पिछली टीम से दोबारा शामिल किए गए हैं. 16 नए कार्यकर्ताओं को स्थान मिला है. नई टीम में 7 महिलाओं को भी कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पदभार संभालने के मात्र 3 माह 21 दिन में कार्यकारिणी का गठन किया है. इससे पहले विष्णुदत्त शर्मा को कार्यकारिणी बनाने में 10 माह 28 दिनए स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान को 7 माह 5 दिनए और स्वर्गीय प्रभात झा को 4 माह 6 दिन का समय लगा था. वहीं राकेश सिंह ने पूर्व कार्यकारिणी के साथ ही काम किया था.

