अनिल मिश्र/सहरसा/मुजफ्फरपुर
बिहार प्रदेश में विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग होने की बात बनने और आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की बहुमत हासिल होने पर राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार की गठन कर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाने जैसे मुद्दों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने जैसी बातें को लेकर कल गुरुवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत द्वारा मतभेद दूर करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आज शुक्रवार को उत्तर बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और प्रमुख औद्योगिक नगरी मुजफ्फरपुर के पारु से इस विधानसभा चुनाव का प्रचार का श्रीगणेश करते हुए कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रहार करते हुए कहा कि अपराधी और अपराध करने वाले किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे.
चाहे कोई भी राजनीतिक दल से ताल्लुक रखता हो, हमारी राष्ट्रीय जनता दल से आम आदमी हो या कोई नेता किसी को भी अपराध में संलिप्त पाया गया तो कार्रवाई होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार बनने के बाद यह काम निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा.इस बीच महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने आज पारू विधानसभा क्षेत्र से अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हमारी उम्र भले ही कम है, लेकिन जुबान पक्की है. बिहार में नई सरकार बनने जा रही है.
इस संबंध में तेजस्वी यादव ने सभा में महागठबंधन की घोषणाओं को चुनावी जुमला नहीं बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर बीस दिन में नए कानून बनाने का काम शुरू किया जाएगा और राज्य के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए एक विशेष योजना लागू की जाएगी.जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार में जंगलराज नहीं रहेगा, लेकिन अब बिहार में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं और गोलीबारी भी हो रही है.
उन्होंने कहा कि इन सरकारों में 55 से अधिक घोटाले हुए हैं, जिनका जिक्र खुद प्रधानमंत्री ने मंच से किया था, लेकिन उन घोटालों की जांच कहां गई? असल जंगलराज तो यही है.वहीं जनसभा में महागठबंधन के घोषित उपमुख्यमंत्री चेहरे मुकेश सहनी, राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी कारी सुहैब सहित आधे दर्जन से अधिक राजद के उम्मीदवार मौजूद थे.जबकि सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में पहली चुनावी सभा को सम्बोधित करते तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है. तेजस्वी नें कहा कि यदि वे सीएम बनेंगे तो राज्य की चौदह करोड़ जनता सीएम यानी चिंता मुक्त होगी.
तेजस्वी यादव ने आज अपने चुनावी अभियान की शुरूआत बख्तियारपुर से की, जहां उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके पास बिहार के लिए विजन भी है और बिहार की तस्वीर बदलने का जज्बा भी है. तेजस्वी ने उन्हें एक बार मौका देने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी ने अपने तमाम चुनाव वादे को दुहराया. महिलाओं के लिए अपनी तमाम योजनाओं का जिक्र किया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और भाजपा उनका इस्तेमाल कर रही है. चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. हमारे चाचाजी को भाजपा हाईजैक कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

