अनिल मिश्र/पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव का छपरा में अनोखे तरीके से स्वागत किया गया है.खेसारी लाल यादव के उत्साहित समर्थकों ने उन्हें दो सौ लीटर दूध से दूग्धाभिषेक किया और उसके बाद पांच लाख रूपए के सिक्कों से वजन कर चुनाव जीतने की कामना समर्थकों ने किया. जानकारी के मुताबिक चुनाव को लेकर के छपरा के गैलेक्सी पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे. इस बीच छपरा विधानसभा सीट से राजद के उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव का चुनाव प्रचार इन दिनों अपने अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में है. इस बीच छपरा में खेसारी लाल के स्वागत का एक अभूतपूर्व चलन देखने को मिला, जहाँ उन्हें कार्यकर्ताओं ने माला पहनाने के बजाय दूध से स्नान कराया और फिर पांच लाख रुपये के सिक्कों से तौल दिया.
भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव आज शुक्रवार सुबह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.खेसारी लाल यादव को देखते ही उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान विभिन्न कलश में लाए गए दूध से उनका दूग्धाभिषेक किया गया. साथ ही साथ ढोल नगाड़े भी जबरदस्त तरीके से बजाने वालों पर फूलों की बारिश की गई.इस दौरान उनके समर्थक राष्ट्रीय जनता दल की विजय हो और खेसारी लाल यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाते रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

