जबलपुर के फ्लाईओवर पर पड़ गई चोरों की नजर, लोहे की प्लेटों को चोरी करते पकड़ा गया युवक, राहगीरों ने पुलिस के हवाले किया

जबलपुर के फ्लाईओवर पर पड़ गई चोरों की नजर, लोहे की प्लेटों को चोरी करते पकड़ा गया युवक, राहगीरों ने पुलिस के हवाले किया

प्रेषित समय :20:24:03 PM / Sat, Oct 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जबलपुर में बने एमपी के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर चोरों की नजर पड़ गई है. यहां पर लगी लोहे की 24 प्लेट व 13 नट चुराते एक बदमाश को राहगीरों ने दबोच लिया. इसके बाद उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया है कि गढ़ा पुरवा निवासी अजय केवट बीती रात्रि 11.15 बजे दोस्त प्रकाश बिशैले के साथ बाइक से गोहलपुर किसी काम से गया था. जहां से वह अपने घर जाने के लिए निकला. जब वह फ्लाईओवर से बल्देवबाग महिला मार्केट पेट्रोल पंप के ऊपर पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक ब्रिज में लगे बिजली के लोहे के खंबे में लगी कवर प्लेट पिंचिस एवं एलेंकी की मदद से खोल रहा था. तभी वहां अन्य राहगीर कन्हैया पटेल एवं दुर्गेश कुशवाहा भी आ गये.

व्यक्ति बिजली के खम्बे की कवर प्लेट खोल रहा था. पूछताछ में उससे अपना नाम फरीद खान पिता मोहम्मद हुसैन 50 वर्षीय निवासी टेढ़ी नीम हनुमानताल बताया. जिसने 24 लोहे की प्लेट, 13 छोटे बडे लोहे के नट कीमती 25,000 रुपये करीब के खोलकर व चोरी कर बोरी में रखे था. इसके साथ ही 1 लोहे की एलंकी, 1 लोहे की पेन्चिस हाथ में लिए था. आरोपी को पुलिस के हवाले किया जहां उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-