जोरदार झटकों से दहला जापान, भूकम्प की तीव्रता 5.9 रही, घरों से बाहर निकले लोग

जोरदार झटकों से दहला जापान, भूकम्प की तीव्रता 5.9 रही, घरों से बाहर निकले लोग

प्रेषित समय :14:31:18 PM / Sun, Oct 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

टोक्यो. जापान के उत्तरी हिस्से में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पूर्वी होक्काइडो क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेमुरो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में करीब 40 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. झटकों के बाद कई लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल आए. एजेंसी ने स्पष्ट किया कि भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

स्थानीय समाचार एजेंसी क्योदो के अनुसार, भूकंप दोपहर 1:40 बजे आया और उत्तरी द्वीप के कई हिस्सों में जापान के सात-स्तरीय भूकंपीय पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 से थोड़ी कम दर्ज की गई. अग्निशमन और आपदा प्रबंधन विभाग ने तुरंत आपात चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

विशेषज्ञों का कहना है कि जापान ऐसे क्षेत्रों में आता है जहां भूकंपीय गतिविधियां आम बात हैं. इंडोनेशिया और जापान जैसे देश प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायरÓ क्षेत्र में स्थित हैं, जो भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोटों के लिए सबसे सक्रिय इलाका माना जाता है.

धरती की सतह के नीचे मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने से इस क्षेत्र में अक्सर हलचल होती रहती है. यही कारण है कि जापान, इंडोनेशिया, नेपाल और भारत जैसे देशों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-