नई दिल्ली. भूकंप के झटकों से आज फिर धरती डोल गई. आज भारत में भूकंप आया है और निकोबार द्वीप समूह में जोरदार झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई है. वहीं बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके लगे. बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई.
भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला है. हालांकि दोनों भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप की पुष्टि की है और लोगों अंडमान निकोबार द्वीप पर रहने वाले लोगों का सतर्क रहने की सलाह दी है.
बीते दिन गुजरात में आया था 2 बार भूकंप
बता दें कि भारत में बीते दिन भी भूकंप आया था. गुजरात के कच्छ जिले में 2 बार भूकंप के झटके लगे. मंगलवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर कच्छ जिले में भूकंप आया, जिसकी पुष्टि गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान ने की. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई. इसका केंद्र जिले के रापर इलाके से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में मिला. इससे पहले कच्छ में ही 2.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे थे. इस भूकंप का केंद्र भचाऊ से उत्तर-उत्तर-पूर्व में था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-