स्टारलिंक भारत में सबको नहीं मिलेगा, सरकार ने लगाई यह बड़ी शर्त, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

स्टारलिंक भारत में सबको नहीं मिलेगा, सरकार ने लगाई यह बड़ी शर्त

प्रेषित समय :19:21:17 PM / Sun, Oct 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपनी सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी को इसके लिए लगभग सभी जरूरी सरकारी मंजूरियां मिल चुकी हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी या फरवरी 2026 में इसे भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलिंक को भारत में लॉन्च के लिए अधिकांश सरकारी बाधाओं को पार कर लिया है. फिलहाल, कंपनी को सैटकॉम की अंतिम अनुमति और स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट का इंतजार है. उम्मीद है कि ये दोनों प्रक्रियाएं साल 2025 के अंत तक पूरी हो जाएंगी, जिसके तुरंत बाद 2026 की शुरुआत में ही देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है.

भारत सरकार ने स्टारलिंक के लिए कनेक्शनों की एक ऊपरी सीमा निर्धारित की है. जारी गाइडलाइन के अनुसार, स्टारलिंक को देश में अधिकतम 20 लाख कनेक्शन देने की ही अनुमति होगी. इसका मतलब है कि शुरुआती चरण में कंपनी सीमित संख्या में ही यूजर्स को अपनी सर्विस दे पाएगी. बताया जा रहा है कि कंपनी का मुख्य फोकस ग्रामीण और उन दूर-दराज के इलाकों पर होगा, जहां पारंपरिक ब्रॉडबैंड की पहुंच नहीं है.

भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को एक बार का सेटअप चार्ज देना होगा. यह शुल्क लगभग 30,000 रुपये या इससे थोड़ा अधिक हो सकता है, जिसमें हार्डवेयर (डिश) की कीमत शामिल होगी. इसके अलावा, हर महीने का सब्सक्रिप्शन शुल्क 3,300 रुपये से शुरू होने की संभावना है. हालांकि यह कीमत मौजूदा ब्रॉडबैंड सेवाओं से काफी अधिक है, लेकिन यह उन दूरस्थ इलाकों के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है जहाँ हाई-स्पीड इंटरनेट एक सपना है.

स्टारलिंक भारत में 25 एमबीपीएस से लेकर 225 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड देने का दावा कर रही है. माना जा रहा है कि प्रारंभिक प्लान में यूजर्स को 25 एमबीपीएस की स्पीड मिल सकती है, जबकि प्रीमियम या हाई-एंड प्लान में यह स्पीड 225 एमबीपीएस तक जा सकती है. यह सेवा विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए डिजाइन की गई है, जहां फाइबर या केबल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-