जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित त्रिमूर्ति नगर मनमोहन नगर अस्पताल के पास उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब दो बच्चे खेलते खेलते खुले पड़े सेप्टिक टेंक में गिर गए, हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड व प्रशासनिक मौके पर पहुंच गए. जिन्होने बचाव कार्य शुरु कराया और कुछ ही देर में दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया.
बताया गया है कि विश्वकर्मा परिवार के कान्हा उम्र 10 वर्ष व विनायक विश्वकर्मा 12 वर्ष आज बच्चों के साथ खेल रहे थे. खेलते खेलते दोनों बच्चें क्षेत्र में खुले पड़े सेप्टिक टेंक में गिर गए. हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई. बच्चे काफी देर तक जब दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने आसपास उनकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान परिवार उस वक्त सदमे में आ गया जब बच्चों की छोटी चप्पलें पास में ही स्थित एक अधूरे और असुरक्षित सेप्टिक टैंक के गड्ढे के किनारे मिलीं.
संदेह होने पर परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को खबर दी. वहीं क्षेत्र में बच्चों के सेप्टिक टेंक में गिरने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया. कुछ ही देर में दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया. घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

