OMG: 24 घंटे में दो बार मरा, पहले मृत घोषित करने के बाद फिर धड़कने लगा था दिल, इलाज के बाद फिर गई जान

OMG: 24 घंटे में दो बार मरा, पहले मृत घोषित करने के बाद फिर धड़कने लगा था दिल, इलाज के बाद फिर गई जान

प्रेषित समय :15:29:03 PM / Wed, Oct 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सूरत. गुजरात के सूरत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मरीज की 24 घंटे में दो बार मृत्यु हुई. सुनने में ये बेशक काफी अटपटा लगा रहा हो, लेकिन यही सच्चाई है. दरअसल, पहले मृत घोषित किए मरीज का एक बार फिर धड़कने लगा. आनन-फानन में उसका दोबारा इलाज शुरू किया गया है, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना को जिसने भी वह हैरान रह गया है. 

सूरत के नए सिविल अस्पताल में सोमवार को एक ऐसा चमत्कार हुआ, जिसे देखकर सभी डॉक्टर हैरान रह गए. दरअसल, यहां अंकलेश्वर के रहने वाले राजेश को गंभीर हालत में रविवार दोपहर सूरत सिविल अस्पताल में रेफर किया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने तुरंत युवक इलाज शुरू किया. कुछ देर बाद युवक के दिल ने धड़कना बंद कर दिया और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये बात सुनते ही परिवार में मातम छा गया.

मृत घोषित होने के बाद लौटीं सांसें

परिजन शव को लेकर जाने की तैयारी में ही थे कि करीब 15 मिनट बाद युवक राजेश के शरीर में हलचल होने लगी. यह सीन देखकर मौके पर मौजूद परिवार समेत सभी लोग हैरान रह गए. डॉक्टर ने तुरंत सीपीआर देकर हृदय गति को फिर से नार्मल करने की कोशिश की. इसके बाद उसकी धड़कने लौट आई. उसे तुरंत वेंटिलेटर पर रखकर वार्ड में शिफ्ट किया गया है. करीब 24 घंटे तक इलाज चलने के बाद राजेश की मौत हो गई.

मरीज की 24 घंटे में दो बार मौत

मेडिकल ऑफिसर डॉ. उमेश चौधरी ने बताया कि मरीज राजेश का ट्रामा सेंटर में ईसीजी करने पर स्ट्रेट लाइन आई थी, जिसे बाद उसे मृत घोषित किया गया था. बाद में उसका दिल धीरे-धीरे धड़क रहा था. तुरंत सीपीआर देकर उसको वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि, 24 घंटे के इलाज के बाद सोमवार शाम राजेश की मौत हो गई है. हर कोई इस घटना से आश्चरचकित रह गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-