झारखंड में टुकड़े-टुकड़े हुए बेपटरी मालगाड़ी के 10 डिब्बे, कई ट्रेनें रद्द और बदले गये रूट

झारखंड में टुकड़े-टुकड़े हुए बेपटरी मालगाड़ी के 10 डिब्बे

प्रेषित समय :17:44:21 PM / Wed, Oct 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांची. झारखंड के सिमडेगा जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ. राउरकेला से रांची की ओर जा रही एक मालगाड़ी कनावारा रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रांची-राउरकेला रेल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.

प्रखंड के कनारावां रेलवे उत्तरी केबिन के पास बुधवार लगभग 10 बजकर 13 मिनट पर राउरकेला से रांची जा रही मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में तीन से चार बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी कच्चा लोहा लादकर राउरकेला से रांची की ओर जा रही थी.

कनारावां स्टेशन पार करने के बाद यह हादसा उत्तरी केबिन के पास पोल संख्या 524/30, 31, 32 और 33 के बीच हुआ. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो बिजली के पोल टूट गए और ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे अप एवं डाउन दोनों रेल लाइनें बाधित हो गईं.

घटना की सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल, बानो थाना पुलिस और रेलवे के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. इधर, रांची रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. दुर्घटना के चलते पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को टाटी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. वहीं, हटिया-राउरकेला रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है. रेलकर्मी राहत एवं मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं. दुर्घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, पटरियों की जांच की जा रही है और जल्द ही यातायात बहाल करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-