एआईआरएफ के सहायक महामंत्री, एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव वर्ल्ड कांफ्रेंस में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया जा रहे

एआईआरएफ के सहायक महामंत्री, एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव वर्ल्ड कांफ्रेंस में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया जा रहे

प्रेषित समय :16:35:12 PM / Wed, Oct 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सहायक महामंत्री, डबलूसीआरईयू के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) जाएंगे. वे इंडस्ट्री आल ग्लोबल यूनियन की वल्र्ड कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

उपरोक्त जानकारी देते हुए यूनियन के कोषाध्यक्ष श्री इरशाद खान  ने बताया कि इन्डस्ट्री आल ग्लोबल यूनियन द्वारा 04 से 07 नवंबर 2025 तक सिडनी ऑस्ट्रेलिया में 4 वीं इन्डस्ट्रीयल ग्लोबल यूनियन की वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे. इस  कान्फेन्स मे भारत के कुल 15 संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. जिसमें मुकेश गालव हेड ऑफ डेलिगेशन के रूप मे  प्रतिनिधित्व करेंगे एवं वर्ल्ड  कान्फेन्स में वोटिंग पावर भी उन्हें ही होगा.

इरशाद खान ने बताया कि इस कान्फेन्स विश्व के श्रमिकों हेतु एक न्यायपूर्ण भविष्य के लिए संगठित होना मुख्य थीम होगी जिसके अंतर्गत श्रमिकों के अधिकार और समानता के लिए संघर्ष, न्यायपूर्ण संक्रमण के माध्यम से भविष्य को आकार देना, पूंजी को जवाबदेह ठहराना श्रमिकों की क्षेत्रीय एवं वैश्विक एकजुटता पर बल देना, मानव और ट्रेंड यूनियन अधिकारों की रक्षा सामाजिक सुरक्षा व्यापारिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, उत्कृष्ट कार्य और उत्कृष्ट नौकरी जैसे इत्यादि विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-