अखिलेश सिंह यादव का दावा, बिहार में एनडीए के जीतने के बाद भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे

अखिलेश सिंह यादव का दावा, बिहार में एनडीए के जीतने के बाद भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे

प्रेषित समय :20:48:59 PM / Thu, Oct 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के जीतने पर भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नीतीश को केवल चुनावी दूल्हा बनाया है. यह उक्त बातें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अपने एक विधायक के शादी समारोह में शामिल होने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही है.बिहार में विधानसभा चुनाव  प्रचार  अपने चरम पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी,बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  प्रतिदिन एक से बढ़कर एक रैलियां कर रहे हैं. वहीं विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की तरह बिहार में नीतीश के साथ धोखे की बातें बार-बार कह रही हैं. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसी बात को दोहराया है.

सपा प्रमुख अखिलेश सिंह यादव ने  आज गुरुवार को दावा किया कि अगर भाजपा नेतृत्व वाला एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव जीतता है तो भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में छह और ग्यारह नवंबर को होंगे तथा इसके परिणाम चौदह नवंबर को घोषित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अंकित भारती के शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आये अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने नीतीश कुमार को भले ही चुनाव का दूल्हा घोषित किया हो, लेकिन चुनाव में जीत मिलने के बाद भाजपा नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी.

भारतीय जनता पार्टी एक साजिश के तहत नीतीश कुमार को आगे करके बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही है.  लेकिन जीतने के बाद उन्हें किनारे कर देगी.इस बीच अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि आप पूछ सकते हैं कि मैं यह किस आधार पर कह रहा हूं? देखिए, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में क्या हुआ. जिन्हें चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया गया था, उन्हें जीत के बाद पद नहीं दिया गया. बिहार में भी ऐसा ही होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-