बिहार के मोकामा में पीके की पार्टी जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या, जदयू के बाहुबली प्रत्याशी पर आरोप लगाया

बिहार के मोकामा में पीके की पार्टी जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या, जदयू के बाहुबली प्रत्याशी पर आरोप लगाया

प्रेषित समय :19:54:28 PM / Thu, Oct 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार प्रदेश में इस समय पूरे प्रदेश में चुनावी माहौल चल रहा है. वहीं राजधानी पटना से सटे मोकामा में  आज गुरुवार  को गोलीबारी हो गई है . जिसके कारण अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में चली गोली से जन सुराज के एक समर्थक की मौत हो गई है.यह घटना भदौर थाना क्षेत्र की  बताया जा रहा है. वही मृतक की पहचान दुलारचंद यादव ( 60 वर्ष ) के रूप में की गई है.बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा हॉट सीट बनी हुई है.

यहां से बाहुबली पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह एनडीए प्रत्याशी के रूप में जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं. उनके खिलाफ महागठबंधन ने दूसरे बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को आरजेडी के टिकट पर लड़ाया है. वहीं, पीके की जन सुराज पार्टी से भी प्रियदर्शी पीयूष मैदान में हैं.बिहार प्रदेश के मोकामा विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के नेता दुलारचंद यादव की गुरुवार को हत्या कर दी गई.

यह वारदात तब हुई, जब बसावन चक गांव में वे गुरुवार को जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने के बाद दुलारचंद यादव को गाड़ी से भी कुचला. दुलारचंद की गाड़ी पर गोलियों के निशान मिले हैं. वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया है.विधानसभा चुनाव में मोकामा हॉट सीट बनी हुई है.

यहां से बाहुबली पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह एनडीए प्रत्याशी के रूप में जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं. उनके खिलाफ महागठबंधन ने दूसरे बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को आरजेडी के टिकट पर लड़ाया है. वहीं, पीके की जन सुराज पार्टी से भी प्रियदर्शी पीयूष मैदान में हैं.मोकामा से जन सुराज पार्टी ने पीयूष प्रियदर्शी को अपना प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार को वो अपने समर्थकों के साथ प्रचार में निकले थे.

इस दौरान उनके काफिले पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया गया. भीड़ में किसी ने गोली भी चलाई. सिर में गोली लगने से दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के पीछे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी जदयू पार्टी से प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप लगा है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन के बाद कुछ बताने की स्थिति में है. फिलहाल अफवाहों का माहौल कायम है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-