सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर बैंड लगाने तथा इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम की थी : मिट्ठू

सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आरएसएस पर बैंड लगाने तथा इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम की थी : मिट्ठू

प्रेषित समय :20:54:52 PM / Fri, Oct 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतरत्न, देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की 41 वी शहादत दिवस कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान में गया के स्थानीय चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में मनाई गई.  सर्वप्रथम सरदर बल्लभ भाई पटेल एवं इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ दोनों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. 

इस कार्यक्रम में उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू,  पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, टिंकू गिरी, अशोक राम, रूपेश चौधरी, आदि ने कहा कि यह प्रकृति  का ग़ज़ब संयोग है की आज ही  के दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है,  जिन्होंने अपने  गृहमंत्री के कार्यकाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के बाद आर एस एस पर प्रतिबंध लगाने का काम किया था,  तो दुसरी ओर देश के आज  तक  के सबसे सशक्त प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत- पाकिस्तान युद्ध के समय पाकिस्तान के  सीने  को चीर कर बंग्लादेश को आजाद कराने तथा 93 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को बंधक बना कर सबक सिखाने का काम की थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-