जबलपुर में तीन दिन होगी आरएसएस की बैठक, मोहन भागवत सहित देशभर के प्रतिनिधि होंगे शामिल

जबलपुर में तीन दिन होगी आरएसएस की बैठक, मोहन भागवत सहित देशभर के प्रतिनिधि होंगे शामिल

प्रेषित समय :20:24:45 PM / Tue, Oct 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक विजय नगर स्थित कचनार क्लब एडं रिसॉर्ट में होगी. इसमें सरसंघचालक मोहन भागवत सहित प्रांत से बड़ी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता भी उपास्थि रहेंगे. जबलपुर के विजय नगर में तीन दिनों तक चलने वाली बैठक के लिए खास तैयारी की गई है. बैठक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होगी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली ष्अखिल भारतीय कार्यकारी मंडलष् बैठक इस बार शताब्दी वर्ष में मध्य प्रदेश के महाकौशल प्रांत में है. जबलपुर शहर में युगाब्द 5127 विक्रमी संवत 2082 कार्तिक शुक्ल अष्टमी, नवमी एवं दशमी  30-31 अक्टूबर व 1 नवम्बर 2025 को होने जा रही है. अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत संघचालकए कार्यवाह और प्रचारक एवं सह प्रांत संघचालकए कार्यवाह और प्रचारक अपेक्षित रहते हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सभी छह सह सरकार्यवाह, सभी अखिल भारतीय अधिकारी, क्षेत्र संघचालक, कार्यवाह व प्रचारक एवं सभी प्रांत संघचालकए कार्यवाहकए प्रचारक एवं उनके सहयोगी भाग लेंगे. इसके साथ ही सम-विचारी संगठनों के अखिल भारतीय अधिकारी भी शामिल होंगे.

बैठक में देश की वर्तमान परिस्थिति, सरसंघचालक मोहन भागवत के विजयादशमी उत्सव के अवसर पर दिए गए संबोधनए संघ शताब्दी समारोह के अवसर पर पूरे देश में हुए आयोजनए अक्टूबर 2026 तक चलने वाले कार्यक्रम व पंच परिवर्तन आदि विषयों पर चर्चा होगी. आरएसएस के 101वें वर्ष में प्रवेश करने के बाद संघ की पहली अखिल भारतीय बैठक होगी. 28 अक्टूबर की बैठक में सभी अखिल भारतीय अधिकारी एवं क्षेत्र कार्यवाह व क्षेत्र प्रचारक शामिल होंगे. वहींए 29 अक्टूबर की बैठक में प्रांत कार्यवाह एवं प्रांत प्रचारकए क्षेत्र प्रचारक प्रमुख आदि शामिल होंगे. बैठक में झारखंड से भी प्रांत संघचालक, प्रांत कार्यवाह, प्रांत प्रचारक एवं उनके सहयोगी शामिल होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-