जबलपुर. लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने शुक्रवार 31 अक्टूबर को सिवनी के ग्राम पंचायत घनौरा के सरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. लोकायुक्त टीम ने आरोपी सरपंच से रिश्वत की राशि भी जब्त की है.
लोकायुक्त एसपी अंजूलता पटले ने बताया कि घनौरा गांव में नायक कॉलोनी निवासी राधेश्याम बंजारा के द्वारा आबादी की जमीन पर मकान निर्माण शुरू किया था. इस निर्माण कार्य में सरपंच दिनेश कुमार कोरेती के द्वारा आपत्ति उठाई गई थी. सरपंच ने राधेश्याम से बोला गया था कि यदि मकान बनाना है तो मुझे 1 लाख देने होंगे. निर्माण करवा रहे राधेश्याम ने सरपंच से बात की, लेकिन वह नहीं माना. लिहाजा, इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की गई थी.
शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने सत्यापन उपरांत शुक्रवार को आरोपी दिनेश कुमार कोरेती को प्रथम किस्त के रूप में 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. लोकायुक्त के ट्रेप दल में मुख्य रूप से दल प्रभारी निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशि कला, निरीक्षक जितेंद्र यादव व अन्य मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

