आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात करने वाले नेताओं को पहले के अनुभव से सीख लेना चाहिए-दत्तात्रेय होसबोले

आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात करने वाले नेताओं को पहले के अनुभव से सीख लेना चाहिए-दत्तात्रेय होसबोले

प्रेषित समय :15:03:17 PM / Sat, Nov 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जो संगठन भारत के समाज और राष्ट्रनिर्माण में जुटा हैए उस पर प्रतिबंध लगाने की बात कहने वाले नेताओं को पहले के अनुभव से सीख लेनी चाहिए. कांग्रेस ने पहले भी तीन बार संघ पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी. अब वे चाहें तो फिर प्रयास करके देख लेंए लेकिन पहले यह भी बताएं कि आखिर संघ पर बैन लगाने की जरूरत क्यों है. उक्ताशय की बात आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कही.

उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस को समाज ने स्वीकार किया है और पहले लगाए गए प्रतिबंधों को भी अदालत ने गलत ठहराया था. जब पहले प्रतिबंध लगाया गया था, तब न्यायालय ने क्या कहा था और कांग्रेस को उससे क्या मिला. इतने सबके बाद संघ लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि जब आरएसएस देश की सुरक्षा, संस्कृति और विकास के लिए काम कर रहा है. तो ऐसे संगठन पर बैन लगाने की बात कहना किस आधार पर उचित है. संघ की जबलपुर बैठक में देशभर से वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए हैंए जहां संगठन के आगामी कार्यक्रमों और सामाजिक अभियानों को लेकर चर्चा की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-