अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश के पूर्व विधायक और मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में हुई है. अनंत सिंह जदयू के टिकट पर मोकामा सीट से फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं. अनंत सिंह को बिहार की राजधानी पटना से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट के पास उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
मोकामा से जदयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को बिहार पुलिस ने 1 नवंबर की आधी रात को गिरफ्तार कर लिया है.रात 12 बजे बाढ़ पहुंचे 140 पुलिसकर्मियों ने दुलार चंद यादव हत्याकांड में
बिहार की सियासत में 1 नवंबर की देर रात एक बार फिर फिल्मी अंदाज में बड़ा ड्रामा देखने को मिला. जदयू उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने मोकामा हत्याकांड मामले में उनके बाढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.
दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़े इस केस में हुई यह गिरफ्तारी चुनावी माहौल में हलचल मचा गई है. क्योंकि मोकामा विधानसभा सीट पर पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है, ऐसे में अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक समीकरणों को एक तगड़ा झटका दे दिया है.
बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार करने बिहार पुलिस रात 12 बजे बाढ़ में उनके घर के बाहर करीब 140 पुलिसकर्मी पहुंचकर 12-15 पर उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाता है. इस गिरफ्तारी अभियान की अगुवाई पटना वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन शर्मा ने खुद की है.गिरफ्तारी के बाद 12-25 बजे उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के लिए रवाना कर दिया जाता है.इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस काफिले में 12 से 13 गाड़ियां शामिल रहे.
लगभग 1-45 बजे अनंत को पटना लाकर एक गुप्त स्थान पर रखा गया है.इस बीच पुलिस ने अनंत के दो समर्थकों- मणिकांत ठाकुर और रंजीत को भी हिरासत में लिया है.आज उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी. इस बीच अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की टीम एक्शन में है. बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा टाल इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
शनिवार को अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को अनंत सिंह को एसएसपी कार्यालय स्थित रंगदारी सेल में रखा गया है. अनंत सिंह के सहयोगी सुबह पूर्व विधायक के लिए चाय लेकर यहां पहुंचे थे. हालांकि, यहां प्रशासन ने इन्हें अनंत सिंह से मिलने नहीं दिया. हालांकि, वहां मौजूद स्टाफ ने चाय ले ली थी. बता दें कि यह सेल काफी सुरक्षित माना जाता है और यहां आसपास सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम भी है.इधर देर रात अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि इस हत्याकांड को काफी गंभीरता से लिया गया है. हमने 48 घंटे तक दिन से लेकर रात तक वहां कैंप किया.
अब हालात बिल्कुल सामान्य हैं. यह चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है इसलिए हर एंगल से इसकी जांच-पड़ताल की गई है. सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऐक्शन लिया गया है. कल तक अस्सी लोगों को गिरफ्तार किया गया था और आज मुख्य अभियुक्त अनंत सिंह को भी अरेस्ट कर लिया गया है. हमलोगों ने उन लोगों की पहचान कर ली है जो चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं.इस बीच पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना को जिला प्रशासन और पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. हमने मामले में कई कार्रवाई की है.आदर्श आचार संहिता पूरी चुनाव प्रक्रिया का एक मजबूत स्तंभ है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अगर कोई असामाजिक तत्व कानून या आदर्श आचार संहिता के खिलाफ जाने की कोशिश करता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

