जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने आज सोमवार 3 नवम्बर को प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में दो अधिकारियों के बीच पदों की अदला-बदली की गई है. पमरे महाप्रबंधक के सचिव बदल दिये गये हैं. अभी तक राहुल जयपुरियार इस पद रहे उन्हें जबलपुर रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) बनाया गया है, जबकि इस पद पर पदस्थ रहे जेपी सिंह को महाप्रबंधक का सचिव नियुक्त किया गया है.
उल्लेखनीय है कि इस फेरबदल की सुगबुगाहट काफी समय से रेलवे के गलियारों में चल रही थी, जो अब जाकर मूर्त रूप ले सकी है. सीनियर डीईएन (को) के पद पर इस राहुल जयपुरियार की नियुक्ति के बाद इस बाद की संभावना बढ़ गई है कि जबलपुर स्टेशन के लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये से जो रीडेवलपमेंट होना है, उसमें तेजी आ सकेगी. जो पिछले काफी समय से पेंडिंग चली आ रही थी.
सूत्रों के मुताबिक ये तबादला लगभग 1 साल पहले ही हो जाना था, किंतु इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों की आपसी खींचतान में मामला उलझा रहा. जिसका असर जबलपुर रेलवे स्टेशन के ढाई सौ करोड़ रुपए से होने वाले रीडेवलपमेंट कार्य पर जबर्दस्त रूप से पड़ा है। इस कार्य का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने काफी समय पहले वर्चुअल रूप से भूमि पूजन किया था, किंतु कार्य आगे नहीं बढ़ सका। माना जा रहा है कि जब इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित होने के बाद यह तबादला हुआ है, उसके बाद विकास कार्य की गंगा जोर-शोर से बहने की उम्मीद की जा सकती है.
पीसीसीएम का दिल्ली तबादला
वहीं पमरे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी का तबादला रेलवे बोर्ड ने दिल्ली कर दिया है. वे प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के आपुर्ति मंत्रालय में पदस्थ किये गये हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



