MP के सागर में चौकी प्रभारी को एएसपी के फर्जी हस्ताक्षर करने पड़ा महंगा, डीआईजी ने किया बर्खास्त

MP के सागर में चौकी प्रभारी को एएसपी के फर्जी हस्ताक्षर करने पड़ा महंगा, डीआईजी ने किया बर्खास्त

प्रेषित समय :18:18:32 PM / Mon, Nov 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र की सेसई पुलिस चौकी में पदस्थ रहे एक एएसआई (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर करना भारी पड़ा. उसे इस फर्जीवाड़ा के चलते अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. एएसपी के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में उसे बर्खास्त किया गया है. 

सेसई पुलिस चौकी प्रभारी रहे रामजी राजपूत ने करीब 7 माह पहले एएसपी डॉ. संजीव उइके के फर्जी हस्ताक्षर कर दिए थे. मामला सामने आने के बाद एसआई को पुलिस लाइन अटैच कर जांच प्रारंभ की गई थी. जांच के बाद डीआईजी ने हाल ही में एएसआई को बर्खास्त किया है.

यह है मामला

करीब सात महीने पहले सेसई पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई रामजी राजपूत ने एक मामले में एकत्रित किए गए साक्ष्य एफएसएल भेजने के लिए पहले तो खुद ही ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की. एएसआई ने रिपोर्ट में एएसपी डॉ. संजीव उइके के हस्ताक्षर भी खुद कर दिए. ड्राफ्ट रिपोर्ट जब एएसपी डॉ. संजीव उइके के पास पहुंची तो रिपोर्ट में खुद के हस्ताक्षर देख एएसपी को संदेह हुआ. जांच की गई तो उन्हें पता चला कि इस ड्राफ्ट रिपोर्ट में हस्ताक्षर उन्होंने नहीं किए. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक से की, जिसके बाद एएसआई को पहले चौकी से हटाकर लाइन अटैच किया गया. मामला की गहनता से जांच की गई. इसकी जांच सागर एएसपी लोकेश सिन्हा को सौंपी गई. जांच में हस्ताक्षर फर्जी साबित हुए. इसके पहले सागर के गोपालगंज थाना में इस तरह का मामला सामने आया था. यह मामला भी अभी विभागीय जांच में उलझा है और इसमें भी रिपोर्ट आना बाकी है 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-