जबलपुर. एमपी की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा में रहने वाली महिला को सोशल मीडिया फे्रंड शादी का झांसा देकर जबलपुर लेकर आ गया. यहां पर फे्रंड ने शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद शादी करने से इंकार कर धमकी देने लगा. पीडि़ता ने भोपाल पहुंचकर युवक के खिलाफ थाना में शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोविंदपुरा में रहने वाली दो बच्चों की मां की दीपक मालवीय से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई. दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे. इस बीच युवक ने महिला से प्यार का इजहार करते हुए शादी की बात की. यहां तक कि चार दिन पहले दीपक उसे घूमने का कहकर जबलपुर ले आया.
जबलपुर में दीपक ने महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इस बीच महिला ने जब युवक ने शादी के संबंध में चर्चा की तो उसने बच्चों व महिला को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. दीपक द्वारा दिए गए धोखे से व्यथित महिला भोपाल पहुंची और थाना जाकर शिकायत की. जिसपर पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

