एमपी: जबलपुर में जीवन उत्कर्ष महोत्सव का शुभारंभ, आरएसएस प्रमुख बोले मोहन भागवत बोले, पूरी दुनिया संकट में है और भारत की ओर देख रही है

एमपी: जबलपुर में जीवन उत्कर्ष महोत्सव का शुभारंभ

प्रेषित समय :15:02:33 PM / Tue, Nov 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में जीवन उत्कर्ष महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस आयोजन में ईश्वरचरण स्वामी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि पूरी दुनिया संकट में है और भारत की ओर देख रही है. दुनिया के पास भारत के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि भारत ही धर्म संस्कृति से चलता है.

आरएसएस प्रमुख श्री भागवत ने आगे कहा कि सनातन भारत की ताकत है और पूरी दुनिया भारत से इस विषय में कुछ न कुछ सीखना चाहती है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत में यह भी कहा कि संतों की वाणी समाज को उचित मार्ग दिखाती है. इसलिए संघ संतों की सेवा में है और संतों के प्रवचन चलते रहें इसके लिए हम डंडा लेकर खड़े भी हुए हैं. यही वह पावन भूमि है जहां महंत स्वामी महाराज का जन्म 13 सितंबर 1933 को हुआ था. आगे चलकर वे विश्वविख्यात स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक अधिष्ठाता बने और लाखों हृदयों के प्रेरणास्रोत गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हुए.

जीवन उत्कर्ष महोत्सव का उद्देश्य उनके उपदेशों, सेवा व आध्यात्मिक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना है. महोत्सव के प्रथम दिन का वातावरण भक्ति, संस्कृति व अध्यात्म से ओतप्रोत रहा. कार्यक्रम पांच दिवसीय है और इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख आए हैं. कार्यक्रम में स्वामी भद्रेशदास के द्वारा लिखी किताब का विमोचन भी किया. बता दें कि महंत स्वामी महाराज जी की जन्म भूमि संस्कारधानी जबलपुर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-